अजमेर। संभागीय आयुक्त श्री रामखिलाडी मीणा के अनुसार राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 36 के तहत निर्धारित 15 दिवस की अवधि पूर्ण होने पर अजमेर जिला प्रमुख सुशील कंवर का पलाडा का त्याग पत्र स्वीकार कर जिला प्रमुख के पद को रिक्त घोषित किया है। इसी क्रम में प्रधान एवं सदस्य पंचायत समिति कुचामन सिटी, नागौर श्री विजय सिहं चौधरी का भी त्याग पत्र स्वीकार कर पद रिक्त घोषित किया गया है।