अजमेर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा अरबन हाट वैशाली नगर में चल रहे ‘खादी मेला 2013-14 में लोगों की खासी भीड उमड रही है। मेले में शनिवार व रविवार को शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की जिसके चलते पहले दो दिन में ही 7 लाख से अधिक की बिक्री हो चुकी है।
संयोजक प्रदर्शनी एवं उपनिदेशक (खादी) जिला उद्योग केंद्र श्री प्रहलाद राय के अनुसार खादी मेले में 50 से ज्यादा स्टॉल्स लगाए गए है, खादी स्टॉल्स पर शहरवासी जमकर खरीदारी कर रहे है। वहीं पापड, मसाले, अचार, हर्बल प्रोडक्ट्स, आयुर्वेदिक उत्पाद, ज्वैलरी, कश्मीरी परिधान एवं बीकानेरी पापड, भुजिया भी लोग उत्साह से खरीद रहे है। मेलें में फूड कोर्ट में नसीराबाद का कचोरा एवं विभिन्न व्यंजन है, वहीं बच्चों को मिकी माउस का झूला काफी पसंद आ रहा है।