सड़क सुरक्षा सप्ताह कल से, संभागीय आयुक्त प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगे

अजमेर। 25 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कल 16 जनवरी से आयोजित होगा। यातायात पुलिस द्वारा आयोजित इस सप्ताह का शुभारम्भ कल 16 जनवरी को संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीणा सूचना केन्द्र में करेंगे।
उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिंह राव के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के जन जागरण के लिए यातायात सुरक्षा की प्रदर्शनी का संभागीय आयुक्त प्रात: 11 बजे सूचना केन्द्र की प्रदर्शनी दीर्घा में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री फूल सिंह यादव तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री हरिमोहन शर्मा समारोह के विशिष्ठ अतिथि होंगे।
श्री राव ने बताया कि आगामी 22 जनवरी तक चलने वाले इस जागरूकता प्रदर्शनी में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व विभिन्न व्यक्तियों की वार्ताएं आयोजित होंगी। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी भी इस प्रदर्शनी को देखकर यातायात के नियमों की जानकारी लेंगे। कल आयोजित होने वाले इस समारोह में बस, ऑटो, टैम्पो यूनियन के पदाधिकारी, विभिन्न स्वयंसेवी संघठनों के प्रतिनिधि आदि भी भाग लेंगे।

error: Content is protected !!