21 स्कूलों को सवा चार लाख के चैक वितरित

अजमेर। अजमेर उत्तर के विधायक प्रो. श्री वासुदेव देवनानी ने मॉडल गल्र्स स्कूल में आयोजित एक समारोह में अजमेर उत्तर क्षेत्र की 21 सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी स्कूलों को 4 लाख 20 हजार रूपये के चैक वितरित किए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग की बनाई गई साठ दिवसीय कार्ययोजना के तहत प्रत्येक सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी स्कूल के रख-रखाव के लिए वार्षिक अनुदान की प्रथम किस्त के रूप में 20 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश शर्मा तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री अजय कुमार गुप्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!