अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि जनसुनवाई के लिए आने वाले आमजन के परिवादों का शीघ्रता से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जानी चाहिए जिससे आमजन में जनसुनवाई के प्रति विश्वास और अधिक प्रगाढ होगा।
श्री शुक्ला आज कलेक्टे्रट सभागार में राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम-2012 के तहत आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शक्तिनगर नाका मदार निवासी मगन कंवर ने घर में जलापूर्ति नहीं होने का परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को प्रकरण की जांच कर सुचारू जलापूर्ति के निर्देश प्रदान किए गए। परिवादी कीर्ति राजपुरोहित ने पीएचसी खरवा के निशुल्क दवा वितरण केंद्र पर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पर कार्य करने के बावजूद वेतन भुगतान नहीं करने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर उपखंड अधिकारी मसूदा को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी क्रम में दौराई के हस्तीमल जैन ने भू-सीमांकन, पीसांगन के नाहरसिंह ने नाजायज कब्जा हटाने एवं हरिभाउ उपाध्याय नगर के प्रेमसिंह ने नाजायज भूमी आवंटन संबंधी परिवाद पेश किया। उक्त प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही अन्य प्रकरणों को सुनवाई की अग्रिम तारीख भी प्रदान की गई।
जनसुनवाई के दौरान नगर-निगम आयुक्त नारायण लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी संपत गोदारा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।