रोगी की प्राथमिक सेवा स्वच्छता हो-भाटी

अजमेर। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगी की प्राथमिक सेवा स्वच्छता होनी चाहिए, यदि अस्पताल का वातावरण साफ-स्वच्छ होगा तो रोगी शीघ्र स्वस्थ होकर अच्छा अनुभव लेकर अपने घर जाएगा। श्री भाटी ने आज जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व चिकित्सकों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता व सफाई हेतु रोगियों एवं उनके परिजनों को भी जागरूक किया जाना चाहिए। जिस प्रकार लोग अपने घरों में साफ-सफाई रखते है उसी प्रकार अस्पताल को भी स्वच्छ रखे और कूडा कचरा पात्र मे ही डाले। यदि अस्पताल ही बीमार होंगे तो यहां पर रोगियों को स्वास्थ्य लाभ कैसे मिलेगा, अस्पतालों के कायाकल्प एवं स्वच्छता हेतु सम्मिलित रूप प्रयास आवश्यक है।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड, गहन चिकित्सा इकाई, आउटडोर, फिजियोथेरेपी वार्ड, आर्थोपेडिक वार्ड सोनोग्राफी कक्ष, डिजिटल एक्स-रे कक्ष, मेडिकल ज्यूरिष्ट विभाग, दवा वितरण केंद्रों, शौचालयों, आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोगियों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान श्री भाटी ने अस्पताल के शौचालयों, कचरा पात्रों व नालियों की सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता बताई एवं लाईफ लाइन दवा वितरण केंद्र पर मौजूद अवधिपार दवाईयों को तत्काल हटाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में खराब पडी लिफ्ट को चालू करने हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी प्रदान किए, दीवारों में सीलन, डे्रनेज, पेयजल व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को बेहतर स्वच्छता प्रबंधन हेतु निर्देश प्रदान किए।
श्री भाटी के निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी सी वर्मा एवं विभिन्न विभाागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!