अजगरा मे तहसील प्रषासन ने हटाया अतिकमण

-शंकर खारोल- सूरजपुरा / खारोल न्यूज / कस्बे के समीपवर्ती ग्राम अजगरा मे ग्राम पचायत द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे हुए आबादी भूमि मे हुए अतिर्कमण को तहसीलदार ने पुलिस जाप्ते मे अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर हटाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती ग्राम अजगरा मे ग्राम पंचायत द्वारा अजगरा चोराहे से गाव तक सम्पर्क सडक के दोनो ओर किनारो पर हुए अतिक्रमण हो रखा था। तहसीलदार जगदीषचन्द्र ने पुलिस जाप्ते मे सडक के किनारो से अतिक्रमण से मुक्त किया।इस दोरान तहसीलदार जगदीषचन्द्र बेरवा,पटवारी हल्का अजगरा राज्यवर्धन,एएसआई सफक्त अली,बीट प्रभारी विजय कुमार,दीपक कुमार,रामजीलाल, सहित पुलिस जाप्ता व ग्रामिण उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया
कस्बे सहित आस पास के गावो मे गणतंत्र दिवस बडे उत्साह पूर्वक मनाया गया।कस्बे निजी षिक्षण संस्थान श्री उगमा राम उच्चा माध्यमिक विधालय मे प्रधानाध्यापक अषोक कुमार,सीताराम बेरवा, समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मे प्रध्यानाध्यापक उतमचन्द चोटिया,अजगरा के राजकीय प्राथमिक विधालय धाकडो की ढाणी मे प्रधानाध्यापक रमाकान्त षर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अजगरा मे व्यवसापक प्रमेष्वर वेस्णव,व अजगरी मे अमराराम चोधरी ने ध्वजारोहण किया। विधालयो मे गणतत्र दिवस पर सर्द हवाओ मे भी बच्चो मे देषभक्ति भावना सरोबार होकर एक से एक बढकर प्रस्तुति देकर उत्साहर्पूक मनाया।देषभक्ति के तरानो से वातावरण देष भक्ति की भावना मे डुबो दिया।बालिकाओ ने राजस्थानी गानो पर जमकर एक से एक बढकर नृत्य प्रस्त्ुति देकर उत्साहपूर्वक मनाया।

फतेहगढ मे मंगलवार को अभिभावक की बेठक
अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की षिक्षा और विकास परियोजना सरवाड के तत्वाधान मे समीपवर्ती ग्राम फतेहगढ मे मंगलवार को अभिभावको की बेठक रखी गयी।संस्था डायरेक्टर देवनारायण,सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि फतेहगढ मे किषोर चार माही आवासीय षिविर मे निरक्षर,स्कुल डॉप आउट किषोर को फतेहगढ मे किषोर चारमाही आवासीय ष्वििर मे नवम्बर माह से प्राथमिक स्तर का षिक्षण करवाया जा रहा है।षिविर मे अध्यनरत किषोर के अभिभावक मंगलवार को बेठक भाग लेगे। बेठक मे षिविर के दोरान दो माह मे किषोरो के षेक्षणिक का आकलन अभिभावको के द्वारा करवाया जायेगा।

बलिका षिक्षा से होगा समाज का उत्थान-जिला प्रमुख सीमा माहेष्वरी
अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की षिक्षा और विकास परियोजना सरवाड के तत्वाधान मे समीपवर्ती ग्राम संूपा मे ब्लॉक स्तरीय किषोरी खेलकूद प्रतियोगिता का षुभारम्भ मुख्य अतिथी जिला कार्यवाहक जिला प्रमुख सीमा माहेष्वरी द्वारा किया गया। जिला प्रमुख माहेष्वरी ने सम्बोधित करते हुए कहा बालिका षिक्षा से समाज का उत्थान होगा । एक बालिका पढती हे तो उसकी सात पिढी तरेगी। संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने गावो मे षिक्षा से वंचित किषोरियो को चयनित कर षिक्षा की मुख्यधारा मे जोडने के लिए चार माह के षिविर मे पढाने के कार्य के साथ क्रीडा प्रतियोगिता करवाकर उनके सर्वागीण विकास कर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है।इस दोरान मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सीमा माहेष्वरी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष वजिला प्रमुख पति दिनेष तोतला का माल्यार्पणकर स्वागत किया।इस दोरान संस्था डायरेक्टर देवनारायण गुर्जर,सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद,कोर्डीनेटर सावर लाल,फील्ड परियोजना समन्वयक महावीर सिंह फिल्ड कार्यक्रर्ता सरोज कवर,कगन षमार्, सरदार सिहं,कमलेष कीर,षिविर प्रभारी सुरेन्द्र सिह,कम्पयूटर आपरेटर मनोज कुमावत,इमदाद के रणजीत सिहं, दक्ष प्रषिक्षकषकुन्तला सोनी,वन्दनाषर्मा,अन्नु स्वर्णकार,प्रेरणा केन्द्र प्रभारी प्रतापपुरा से षंकर खारोल,सरवाड भील बस्ती से सत्यनारायण राव,संुपा से जगदीष,गोपालपुरा से भेरू प्रेरणा केन्द्र प्रभारी उपस्थित थै।
विजेता टीम को पुरूस्कार वितरण ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे किक्रेट प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता टीम आवासीय षिविर इन्द्रपुरा व द्वितीय विजेता टीम गोपालपुरा प्रेरणा केन्द्र,चम्मच दौड मे मंगली प्रेरणा केन्द्र रामगढ,द्वितीय विजेता नारायणी आवासीय षिविर इन्द्रपुरा,रिले रैस मे प्रथम विजेता आषा,ममता,रेखा,पूजा,आवासीय षिविर,द्वितीय विजेता कोमल,माया,नेराज,सीता प्रेरणा केन्द्र प्रतापपुरा,कुर्सी दोड मे प्रथम विजेता रामप्यारी गोपालपुरा प्रेरणा केन्द्र,सुनिता बेरवा संूपा प्रेरणा केन्द्र,100मीटर दौड मे प्रथम विजेता प्रतापपुरा प्रेरणा केन्द्र से रविना खारोल,द्वितीय विजेता संूपा प्रेरणा केन्द्र से निरमा,200 मीटर दौड मे प्रथम विजेता प्रतापपुरा प्रेरणा केन्द्र से कोमल खारोल,द्वितीय विजेता रामगढ प्रेरणा केन्द्र से रिकुं विजेताओ को पुरूस्कार वितरण किया गया। इस दौरान भामाषाह नोरत मल सैन को किषोरियो के लिए भोजन व्यव्स्था के लिए सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन समारोह
बलॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन हुआ। आवासीय षिविर की किषोरियो ने मत पीवो तम्बाकुडी गीत पर किषोरियो ने नृत्य प्रस्तुति देकर ग्रामिणो को नषा छोडने का आग्रह किया। किषोरियो ने संविधान की आत्मा पर नटक करके लोगो को समानता,लिग के आधार पर बालक बालिका मे भेदभाव,धर्म,जाति,के आधार पर होने वाले भेदभाव पर प्रकाष डालते हुए भेदभाव को भुलाने का सन्देष दिया।किषोरियो ने एक से एक बढकर प्रस्तुति देकर नृत्य प्रस्तुत किया।

error: Content is protected !!