अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने लोकसभा आम चुनाव 2014 के लिए अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अजमेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार के वाहनों की अनुमति के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम को अधिकृत किया गया है। इसी तरह चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रैली, आमसभा, लाउड स्पीकर आदि की सिंगल विंडो अनुमति दिए जाने के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अधिकृत किया गया है।