अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा ने चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए प्रभारी नियुक्त किए है। श्री देथा ने बताया कि आचार संहिता प्रकोष्ठ, चुनाव नियंत्रण कक्ष एवं वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी श्री बजरंग सिंह चौहान, डाक मत पत्र, ईडीसी प्रकोष्ठ, वोटर स्लिप वितरण व उसकी निगरानी के लिए श्रीमती मेघना चौधरी, लेखा संबंधी कार्य एवं अभ्यर्थियों की लेखा जांच प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी श्री जेड बी मिर्जा, चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के लिए प्रभारी अधिकारी श्री सी आर मीणा, निक द्वारा समस्त प्रकार की सूचनाएं एवं सम्प्रेषण प्रकोष्ठ के लिए प्रियंका जोधावत एवं लाईव वैब कास्टिंग प्रकोष्ठ के लिए श्री यशोदानंदन श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।