अजमेर। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा आम चुनाव में खर्च की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में व्यय पर निगरानी रखने के लिए गांव एवं वार्ड स्तर पर जागरूकता समूह बनाए जाएंगे। यह समूह अपने क्षेत्रों में होने वाले नकदी या शराब वितरण आदि पर निगरानी रखेंगे। वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती आनंद आशुतोष ने बताया कि चुनाव आयोग ने व्यय की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में समूह गठित करने के निर्देश दिए हंै। जागरूकता समूह में सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी या अधिकारी, पत्रकार, शिक्षाविद, विभिन्न नागरिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विद्यार्थी, भूतपूर्व सैनिक या एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स को शामिल किया जा सकता है। यह प्रतिनिधि किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं होंगे। समूह में महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व रखने के निर्देश दिए गए है।
उन्होंने बताया कि जागरूकता समूह जिला निर्वाचन विभाग की कंट्रोल रूम, फ्लाईंग स्कायड, एसएसटी के सम्पर्क में रहेंगे। यह समूह नैतिक मतदान का संदेश भी प्रसारित करेंगे। समूह मतदाताओं को नुक्कड़-नाटक एवं अन्य तरीकों से मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे। चुनाव से संबंधित रिश्वत या प्रलोभनों के खिलाफ बैनर-पोस्टर से भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।