अजमेर। जिला स्तरीय स्वीप कमेटी ने आगामी लोकसभा आम चुनाव 2014 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। मतदान जागरूकता के लिए मिठाई के डिब्बों एवं सिलेण्डर पर संदेश चस्पा किए जाएंगे।
स्वीप कमेटी के अध्यक्ष श्री लालाराम गूगरवाल एवं जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में रसोई गैस, पेट्रोल पम्प, खुदरा व्यापारी एवं उचित मूल्य दुकानदार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि गैस एजेंसी के बाहर चुनाव विभाग द्वारा तैयार किए गए पोस्टर व फ्लैक्स लगाए जाएंगे तथा सिलेण्डरों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर चस्पा होंगे। गैस के बिल बाउचर मत पर मतदान अवश्य करने संबंधी अपील प्रिंट कराई जाएगी। गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं को मोबाईल पर भी एसएमएस कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
श्री सिंधी ने बताया कि सभी पेट्रोल पम्पों पर मतदान जागरूकता व अपील के पोस्टर लगाए जाएंगे। मिठाई विक्रेता अपने डिब्बों पर मतदान अवश्य करने संबंधी स्टीकर चस्पा करेंगे। इसी तरह उचित मूल्य की दुकानों के बाहर भी मतदान जागरूकता से जुड़े संदेश चस्पा होंगे।