होली के अवसर पर विशेष इंतजाम के निर्देश

अजमेर। अतिरिक्त कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें आगामी 16 व 17 मार्च को होली व दुलण्डी के अवसर पर विशेष इंतजाम व निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं ।
उन्होंने घटिया किस्म के केमीकल युक्त रंग, गुलाल, बजरी एवं मिट्टी के रंग जो मानव शरीर को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचाते हैं के विक्रय व उपयोग पर रोक लगाते हुए इस पर प्रभावी निगरानी व रोक के लिए उद्योग, पुलिस, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा प्रदूषण नियंत्रण मंडल की एक संयुक्त टीम गठित की है जिसके प्रभारी अधिकारी तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण प्रदीप चौमाल होंगे। यह टीम होली के अवसर पर अजमेर शहर के बाजार व गलियों में घूम कर विक्रय किये जाने वाले रंग आदि पर निगरानी रखेंगे और गड़बड़ी वाला पाये जाने पर जब्त कर कार्यवाही करेंगे ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के पर्व पर संभावित अग्नि दुर्घटना से निपटने हेतु अग्निशमन वाहन पूर्ण सुविधा व स्टाफ के साथ उपलब्ध रहे । 15 से 17 मार्च तक दो एम्बुलेंस वाहन मय नर्सिंग स्टाफ व दवा कीट के साथ पुलिस कंट्रोल रूम पर रहेगी । जिसके दूरभाष नम्बर 0145-2629166तथा 2621349 है ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम के सभी सीमा क्षेत्रों में आवारा पशुओं की रोकथाम, सफाई व्यवस्था, डीडीटी पाउडर तथा नालों व नाली की सफाई व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

error: Content is protected !!