28 मार्च को शिकायत सुनेंगे लोकायुक्त

अजमेर। राज्य के लोकायुक्त श्री एस.एस. कोठारी 28 मार्च को लोक सेवकगण के विरूद्घ की जानी वाली शिकायतें सुनेंगे। कोई भी व्यक्ति लोकायुक्त श्री कोठारी को लोकसेवक के विरूद्घ   28 मार्च को प्रात: 11 से 12 बजे तक कलेक्टे्रट के सभागार में शिकायतें प्रस्तुत कर सकता है। प्रस्तुत शिकायत के निर्धारित प्रारूप पर 50 पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प तथा शिकायत के समर्थन में 10 रूपये का नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प लगाना होगा। लोकायुक्त दोपहर 12 से 1 बजे तक कलेक्टे्रट सभागार में जिले के गैर सरकारी संगठनों तथा गणमान्य नागरिकों की बैठक भी लेंगे। इसके बाद श्री कोठारी दोपहर 2 बजे प्रेस प्रतिनिधि से बातचीत करेंगे।

error: Content is protected !!