अजमेर। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 21 व 22 मार्च को निजी क्षेत्र की साफ्टवेयर कम्पनी री इंस्पायर द्वारा लिए गए साक्षात्कार में महाविद्यालय की 155 छात्राओं का चयन किया गया। जिन्हें 3.8 से 4 लाख तक का पैकेज दिया जाएगा।
चयनित छात्राओं में व्यवसाय प्रबंधन में इंजीनियरिंग की 86, एमबीए की 4, तकनीकी क्षेत्र में इंजीनियरिंग की 61, एमसीए की 3 और एमटेक की 1 छात्रा का चयन हुआ।
इससे पूर्व स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर में इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए प्रोग्रामर एनालिस्ट प्रशिक्षणार्थी की भर्ती के लिए आयोजित खुले चयन कार्यक्रम में महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की 16 छात्राएं चयनित हुई। इनमें 7 इलेक्ट्रोनिक्स, 6 कम्प्यूटर साईंस, 2 आईटी एवं 1 इलेक्ट्रीकल ब्रांच से है। इस खुले चयन शिविर में राजस्थान के 100 से अधिक महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।