अजमेर। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट को अजमेर संसदीय क्षेत्र से भा.ज.पा. प्रत्याक्षी घोषित होने पर आर्य मण्डल की बैठक कल 25 मार्च, मंगलवार को सायं 05 बजे अजयनगर स्थित महादेवी मेंशन सतसंग भवन में रखी गयी है।
इस बैठक की मुख्य वक्ता दक्षिण क्षेत्र की विधायिका श्रीमती अनिता भदेल, शहर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, शहर जिला महामंत्री कैलाश कच्छावा मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।
इस बैठक में मण्डल कार्यकारणी सदस्य पार्षद गण, बूथ संयोजक, पालक, शक्तिकेन्द्र प्रभारी एवं समस्त कार्यकारणी आमंत्रित है।