अजमेर व पुष्कर की पेयजल वितरण व्यवस्था बाधित रहेगी

अजमेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अजमेर नगर खण्ड द्वारा 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से 29 मार्च की प्रातः 11 बजे तक 48 घण्टे का शटडाउन लिया जाएगा जिससे अजमेर व पुष्कर शहर की सम्पूर्ण जल वितरण व्यवस्था बाधित रहेगी।
विभाग के अधिशाषी अभियंता के अनुसार शटडाउन के दौरान गोयला पम्प हाउस पर 1200 एमएम के बटरफ्लाई वॉल को बदलने, सरवाड़ थाने के सामने 1500 एमएम पाईप लाईन के लीकेज की मरम्मत करने तथा दो एयर वॉल्व की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा परबतपुरा बाईपास पर पुल के नीचे सड़क पर बिछाई गई 1000 एमएम की पुरानी पाईप लाईन से दो स्थानों पर अंतर मिलान कार्य भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!