जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

अजमेर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वर्ष 2014-15 हेतु गृह उद्योग योजना एवं महिला रोजगार सह-प्रशिक्षण योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु 3 वर्ष या इससे अधिक अवधि के लिए पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण आयोजन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री वाई.एन. माथुर के अनुसार योजनाओं के तहत रेडिमेड गारमेंट, फूड प्रोसेसिंग, ब्यूटीशियन, आरीतारी, क्रोशिया, सॉफ्ट टॉयज, पेपरमेशी, मूर्तिकला एवं फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मई है, आवेदन 26 मई तक जमा कराएं जा सकेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के ईच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के लिए जिला उद्योग केन्द्र सिविल लाईन्स में सम्पर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!