अजमेर। जिला प्रशासन की ओर से कल 9 मई को 802 वें उर्स की बड़े कुल की रस्म के बाद ख्वाजा साहब की मजार पर सायंकाल 5 बजे बाद चादर चढ़ाई जायेगी । जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया की ख्वाजा साहब का 802 वां उर्स शांति पूर्वक सम्पन्न होने के फलस्वरूप ख्वाजा साहब की मजार पर यह शुक्राना चादर होगी।