10 मई को बंद रहेंगी मांस की दुकानें

अजमेर। आचार्य श्री देवेन्द्र मुनि महाराज की निर्वाण तिथि बैसाख सुदी ग्यारस, 10 मई के दिन हर वर्ष की भांति प्रदेश में अहिंसा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए अकता दिवस रखा गया है। शनिवार 10 मई को सभी कसाई खानें व मांस की दुकानें बंद रहेगी।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि यदि किसी मांस विक्रेता की दुकान खुली पाई गई या मांस बिकता हुआ पाया गया तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी। उसके विरूद्घ नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!