प्रगणक एवं सुपरवाइजर का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित

अजमेर। नगर निगम द्वारा बिजनेस रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रगणक एवं सुपरवाइजर को 19 व 20 मई को दिया जाने वाला प्रशिक्षण स्थगित कर दिया गया है। अब यह प्रशिक्षण 26 से 29 मई तक नगर निगम के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीणा ने बताया कि श्रम विभाग को सही सूची जारी करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है। बिजनेस रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य में सभी औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सहयोग लेने के लिए अपील जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन एवं दावे व आपत्तिया प्राप्त करने का कार्य माह जून 2014 से पुन: प्रारम्भ होगा।

error: Content is protected !!