महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए 22 मई तक जमा होंगे आवेदन

अजमेर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा विभिन्न व्यवसायों मेंं रोजगार के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए 22 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
महाप्रबंधक श्री वाय.एन. माथुर ने बताया कि वस्त्र निर्माण, कशीदाकारी, बैग्स, टॉयज, स्क्रीन प्रिंटिंग, जरी, पेचवर्क, आरीतारी, मसाले, खाद्य प्रसंस्करण, बांस की वस्तु, टाई-डाई, ज्वैलरी, लाख कार्य, मार्बल आर्ट, ब्लू पॉटरी, टेराकोटा, अगरबत्ती, लकडी शिल्प, हैण्ड ब्लॉक प्रिंटिंग, डे्रस डिजाइनिंग एवं कढाई बुनाई की संस्थाएं महिलाओं को प्रशिक्षण दे सकती है।
उन्होंने बताया कि विधवा, परित्यक्ता, विकलांग, असहाय, एकल महिला, अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाएगी। उपरोक्त व्यवसायों में पंजीकृत सहकारी समितियां, संस्था, ट्रस्ट, कम्पनी, फर्म, खादी संस्थाएं, पंजीकृत उद्योग संगठन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण तीन माह का होगा। प्रशिक्षण के पश्चात महिलाओं को 1500 रूपये का टूल किट दिया जाएगा। प्रशिक्षण 25 महिलाओं के समूह को दिया जाएगा। इनमें से 60 प्रतिशत महिलाओं को 2 वर्ष तक प्रशिक्षण दात्री संस्था द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

error: Content is protected !!