अजमेर जिले में 6 जून से शुरू होगा कार्यक्रम
हर शुक्रवार पंचायत समिति के दो ग्राम पंचायतों में होगा आयोजन
ग्रामीणों सहित विभाग की विभिन्न समस्याओं का होगा निस्तारण
अजमेर। राज्य सरकार ने ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हंै। जून माह से प्रत्येक शुक्रवार को पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों पर यह आयोजन होगा। यह कार्यक्रम पूरे साल लगातार चलेगा। पंचायत दिवस के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं, विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा विभागों के कामकाज एवं मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गूगरवाल ने बताया कि पंचायत दिवस आयोजन के लिए सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही सभी पंचायत समितियों में प्रत्येक शुक्रवार को पंचायत दिवस आयोजन का कार्यक्रम भी तय कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पंचायत दिवस आयोजन का उद्देश्य ग्राम पंचायतों का समस्त रिकार्ड अद्यतन करना, किसी भी तरह की समस्या का मौके पर ही निदान करना है। आयोजन के तहत विभागों से संबंधित तकनीकी, वितीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति तथा अन्य प्रशासनिक निर्णय किए जाएंगे। इसी तरह कोई व्यक्ति सफाई, पीने का पानी, मनरेगा, मिडडे मील या अन्य शिकायत करता है तो उसका निस्तारण किया जाएगा।
श्री गूगरवाल ने बताया कि विकास अधिकारी पंचायत दिवस आयोजन के लिए अपने स्टाफ के दो दलों का गठन करेंगे जो कार्यक्रम से संबंधित समस्त कार्य निस्तारित करेंगे। कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का नियमित पर्यवेक्षण हो सकेगा। पंचायत दिवस पर समस्त योजनाओं की समीक्षा एवं रिकार्ड अपडेशन का कार्य होगा। इसी तरह तेरहवांं वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, निर्बंन्ध राशि, निर्मल भारत अभियान, जनता जल योजना, हैण्डपम्प संधारण, एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम, मनरेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी करना, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, ग्रामीण विकास विभाग की विकासोउन्मुखी योजनाएं, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद तथा श्री योजना के तहत कार्यवाही होगी।
पंचायत दिवस का तिथिवार कार्यक्रम तय
जिला परिषद द्वारा पंचायत समितियों में प्रत्येक शुक्रवार को दो-दो ग्राम पंचायतों पर पंचायत दिवस आयोजन का तिथिवार कार्यक्रम तय कर दिया गया है। कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा।
अरांई पंचायत समिति- 6 जून कठसूरा व देवपुरी, 13 जून कालानाडा व भोगादीत, 20 जून अंराई व भामोलाव, 27 जून दादिया व मण्डावरियॉ, 4 जुलाई सान्दोलिया व सिरोंज, 11 जुलाई छोटा लांबा व आकोडिया, 18 जुलाई गोठियाना व कासीर, 25 जुलाई बिडला व बोराडा, एक अगस्त मनोहरपुरा व हरपुरा, 8 अगस्त हिंगोनिया व स्यार 22 अगस्त ढसूक व झिरोता, 29 अगस्त अजगरा व लल्लाई, 5 सितम्बर खीरियॉ व भगवानपुरा 12 सितम्बर सूपॉ व सांपला, 19 सितम्बर फतहगढ व रामपाली ग्राम पंचायत में पंचायत दिवस मनाया जाएगा।
भिनाय पंचायत समिति- 6 जून को भिनाय व बूबकिया, 13 जून सोबडी व एकलसिहा, 20 जून धातोल व राममालियॉ, 27 जून कराटी व सिंगावल, 4 जुलाई बान्दनवाडा व कुम्हारियॉ, 11 जुलाई केबानियॉ व टांटोटी, 18 जुलाई जोताया व सातोलाव, 25 जुलाई नागोला व बडगॉव, एक अगस्त चांपानेरी व लामगरा, 8 अगस्त सराना व
शोकलिया , 16 अगस्त गोयला व शेरगढ, 22 अगस्त डबरेला व बरोल, 29 अगस्त केराट व नांदसी, 5 सितम्बर गुढाखुर्द व देवलियॉकला, 12 सितम्बर पडांगा व राताकोट 19 सितम्बर छदुंदरा व भगवंतपुरा, 26 सितम्बर कनेईकला व पाडलियॉ, 3 अक्टूबर को बडली में शिविर आयोजित किया जाएगा।
जवाजा पंचायत समिति- 6 जून को देलवाडा व सुहावा, 13 जून को जवाजा व बडकोचरा, 20 जून को ब्यावरखास व सरमालियॉ, 27 जून को सूरजपुरा व लोटियाना, 4 जुलाई को सरवीना व सुरडिया, 11 जुलाई को अतीतमण्ड व नून्द्रीमालदेव, 18 को जुलाई रावतमाल व तारागढ, 25 जुलाई को रूपनगर व नून्द्रीमेहन्द्रातान, एक अगस्त को देवाता व नाईकला, 8 अगस्त को नरबदखेडा व गोहाना, 16 अगस्त को जालिया- ा व किशनपुरा, 22 अगस्त को बंजारी व बराखन, 29 अगस्त को आसन व बडाखेडा बामनहेडा, 5 सितम्बर को काबरा व राजियावास, 12 सितम्बर को कोटडा व दुर्गावास, 19 सितम्बर को बलाडा व मालपुरा, 26 सितम्बर को टाटगड व मालातो की बेर में शिविर आयेाजित होगा।
मसूदा पंचायत समिति- 6 जून को श्यामगढ व अंधेरीदेवरी, 13 जून को लूलवा व झाक, 20 जून को खरवा व पीपलाज, 27 जून को मोयाणा व कानाखेडा, 4 जुलाई को धोलादांता व हरराजपुरा, 11 जुलाई को किराप व मायला, 18 जुलाई को जामोला व सतावडिया, 26 जुलाई को मसूदा व बेगलियावास, एक अगस्त को दौलतपुरा ा व सथाना, 8 अगस्त को लोडियाना व बाडी, 16 अगस्त को बरल -ाा व शिखरानी, 22 अगस्त को हनुतियॉ व जालिया- ाा, 29 अगस्त को रामगढ व देवास, 5 सितम्बर को दौलतपुरा ाा व जीवाणा, 12 सितम्बर को देवमाली व नन्दवाडा तथा 19 सितम्ब को शेरगढ में शिविर आयोजित होगा।
श्रीनगर पंचायत समिति- 6 जून को कानपुरा व तिहारी,13 जून को बीर व दाता, 20 जून को फारकियॉ व श्रीनगर, 27 जून को बडल्या व पालरा, 4 जुलाई को कानाखेडी व लवेरा, 11 जुलाई को सेंदरियॉ व नारेली, 18 जुलाई को दिलवाडा व लोहरवाडा, 25 जुलाई को भूडोल व बूबानी, एक अगस्त को सनोद व रामसर, 8 अगस्त को घूघरा व गगवाना, 16 अगस्त को साम्प्रोदा व मावशियॉ, 22 अगस्त को कायड व कायमपुरा, 30 अगस्त को ढाल व तिलाना, 5 सितम्बर को उटडा व गेगल, 12 सितम्बर को माकडवाली व चाचियावास, 19 सितम्बर को अजयसर व हाथीखेडा, 26 सितम्बर नरवर व अरडका, 4 अक्टूबर को बबायचा व रामनेरढाणी, 10 अक्टुबर को रसूलपुरा व गोडियावास में शिविर आयोजित होगा।
किशनगढ पंचायत समिति- 6 जून को सिलोरा व टिकावडा, 13 जून को बरना व काढा, 20 जून को सरगॉव व मालियो की बाडी, 27 जून को नलू व पाटन, 4 जुलाई को बांदरसिंदरी व डीडवाडा, 11 जुलाई को तिलोनियॉ व हरमाडा, 18 जुलाई को बुहारू व त्योद, 25 जुलाई को रलावता व खातोली, एक अगस्त को सुरसुरा व थल, 8 अगस्त को रूपनगढ व नवंा, 22 अगस्त को जाजोता व पनेर, 29 अगस्त को कोटडी व नौसल, 5 सितम्बर को भदुण व सिनोदियॉ, 12 सितम्बर को कुचील व पिंगलोद, 19 को सलेमाबाद व करकेडी तथा 26 सितम्बर को अमरपुरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
केकडी पंचायत समिति- 6 जून को आलोली व सदारा, 13 जून को बघेरा व मेवदाकला, 20 जून को बाजटा व कालेडा कंवर, 27 जून को भराई व खवास, 4 जुलाई को भीमडावास व प्र्रान्हेडा, 11 जुलाई को चीतिवास व सावर, 18 जुलाई को देवगॉव व णेज, 25 जुलाई को धूधरी व कालेडा कृष्ण गोपाल, एक अगस्त को गोरधा व कुशायता, 8 अगस्त को गिरवरपुरा व घटियाली, 16 अगस्त को पारा व गुलगॉव, 22 अगस्त को जूनियॉ व लसाडिया, 29 अगस्त को मोलकिया व सलारी, 5 सितम्बर को कादेडा व पीपलाज, 12 सितम्बर को टाकावास व मेहरूकला तथा 19 सितम्बर को सरसडी में शिविर आयोजित होगा।
पीसांगन पंचायत समिति- 6 जून को नांद व गनाहेडा, 13 जून को तिलोरा व कडैल, 20 जून को देवनगर व खोरी, 27 जून को सोमलपुर व दौराई, 4 जुलाई को हटुण्डी व तबीजी, 11 जुलाई को भॉवता व डूमाडा, 18 जुलाई को मायापुर व सराधना, 25 जुलाई को पिचोलिया व भगवानपुरा, एक अगस्त को गोविंदगढ व रामपुराडाबला, 8 अगस्त को बुधवाडा व भडसुरी, 16 अगस्त को नागेलाव व पगारा, 22 अगस्त को करनोस व कालेसरा, 29 अगस्त को जेठाना व गोला, 5 सितम्बर को दांतडा व डोडियाना, 12 सितम्बर को मकरेडा व केसरपुरा, 19 सितम्बर को मांगलियावास व लामाना, 26 सितम्बर को ब्रिकच्यावास व लीडी, 4 अक्टूबर को बिठुर व राजगढ, 10 अक्टूबर को राजोसी व नांदला, 17 अक्टूबर को बाघसुरी व न्यारा, 27 अक्टूबर झडवासा व देराठू, 31 अक्टूबर भटियानी व भवानीखेडा तथा 7 नवम्बर को पीसांगन में शिविर आयोजित होगा।