अजमेर। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अजमेर नगर निगम क्षेत्रा में प्रभावी साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लावारिस पशुओं की रोकथाम सहित अन्य व्यवस्थाओं के सघन पर्यवेक्षण का कार्यक्रम तय किया है। पर्यवेक्षण कल 28 मई से शुरू हो जाएगा। इसके लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रभारी व नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 28 मई से सघन पर्यवेक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। पर्यवेक्षण के दौरान अजमेर नगर निगम क्षेत्रा में सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, लावारिस पशुओं की रोकथाम, सार्वजनिक सम्पति विरूपण की रोकथाम, विद्युत, पेयजल, राशनकार्ड एवं पेंशन आदि की व्यवस्थाएं जांची जाएंगी।
श्री देथा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव को समस्त कार्यक्रम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त शहर को नौ सर्किलों में बांटकर अधिकारियों को नोडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि यह सभी अधिकारी प्रतिदिन अपने से संबंधित आवंटित क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे।
नोडल अधिकारियों की सूची
क्र.स. नाम अधिकारी पद मोबाईल न0 सर्किल न0 सफाई का निरीक्षक का नाम मोबाईल न0
1 श्री एन.के. गुप्ता भूमि अवाप्ति अधिकारी एडीए अजमेर 8233788090 01 श्री मनीष शर्मा 9001292183
2 श्री नारायण लाल मीणा आयुक्त नगर निगम 9001292113 02 श्री राम भावनानी 9001292182
3 श्री हेमन्त माथुर उप निबंधक राजस्व मण्डल राज अजमेर 9799340000 03 श्री रूपाराम चौधरी 9001292182
4 श्री भगवत सिंह उप सचिव आरपीएससी 9829234488 04 श्री कैलाश मुण्डेल 9001292189
5 श्री भरत शर्मा उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग 9414276972 05 श्री किशनलाल डांगोरिया 9001292186
6 श्रीमती सीमा शर्मा उप निदेशक स्वायत्त शासन विभाग 9414006828 06 श्री सीताराम जोशी 9001292185
7 श्री कृष्णावतार त्रिवेदी विशेषाधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण 9828011804 07 श्री शिवपाल गुर्जर 9001292184
8 श्रीमती प्रियंका जोधावत सचिव, अजमेर विकास प्राधिकरण 9680511111 08 श्री लक्ष्मीनारायण गुरावा 9001292188
9 श्रीमती पुष्पा पंवार एसीएम अजमेर 9414464201 09 श्री पन्नालाल ढंजा 9001292181