राजकीय लेन-देन उपकोष पुष्कर के माध्यम से होंगे

अजमेर। कोषाधिकारी अजमेर श्री लखपत मीना के अनुसार तहसील पुष्कर के कार्यक्षेत्र में अवस्थित भू-अभिलेख निरीक्षक वृत पुष्कर, कडैल एवं पटवार मंडल पुष्कर गनाहेडा, तिलोरा, किशनपुरा, गोयला, नान्द, लेसवा, कडैल, मझेवला, देवनगर, कानस, खोरी, होकरा के अन्तर्गत राजस्थान सरकार के कार्यालयों के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों के राजकीय लेन-देन उपकोष पुष्कर के माध्यम से होंगेे।
श्री मीना के अनुसार वित्त विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार पंजाब नेशनल बैंक पुष्कर शाखा को राजकीय लेन-देने हेतु गत एक जून 2014 से अधिकृत किए जाने की स्वीकृति जारी की गई है। जिसके फलस्वरूप पुष्कर तहसील कार्यालय परिसर में स्थित उपकोषालय पुष्कर द्वारा समस्त राजकीय लेन-देन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।

error: Content is protected !!