कुश्ती प्रशिक्षण शिविर 10 जून से

अजमेर। श्री हनुमान व्यायामशाला समिति अजमेर एवं राजस्थान राज्य की क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में कल 10 जून से कुश्ती प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर नि:शुल्क है। इच्छुक पहलवान व्यायामशाला पर सम्पर्क कर सकते हैं।
व्यायामशाला के सचिव सौरभ बजाड़ ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 30 जून तक चलेगा। इसमें भाग लेने वाले पहलवानों को प्रतिदिन अल्पाहार दिया जाएगा। अजमेर शहर के बाहर से आने वाले पहलवानों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। शिविर की समाप्ति पर पहलवानों को सर्टीफिकेट एवं किट भी दिया जाएगा। पहलवानों को राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

error: Content is protected !!