अजमेर। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे सम्पर्क समाधान अभियान के तहत 12 जून को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अभियान के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कल जिला स्तरीय बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्राप्त प्रकरणों को उसी समय ऑनलाईन दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी यथासंभव उसी समय अपनी टिप्पणी पोर्टल पर दर्ज करेंगे। बैठक की कार्यवाही प्रात: 10 बजे से शुरू होगी। इस दौरान पूर्व में दर्ज प्रकरणों पर जनसुनवाई की जाएगी तथा समस्या समाधान का प्रयास किया जाएगा। नई प्राप्त होने वाली शिकायतों को तुरन्त दर्ज कर आगामी कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में दर्ज समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं।