जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समर कैम्प का समापन

स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों तथा महिलाओं को दी कानूनी जानकारी
अजमेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैम्प बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रतिभागी रहे स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी तथा महिलाओं को सामाजिक बुराई से लडऩे तथा कानूनी पहलुओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्हें प्रभावशाली व्यक्तित्व के भी गुर सिखाये गए। यातायात नियमों का पालन की भी जानकारी दी गई।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजीव गांधी सभागार में प्राधिकरण का तीन दिवसीय नि:शुल्क समर कैम्प बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री उमेश कुमार शर्मा एवं प्राधिकरण के सचिव श्री सुरेन्द्र पुरोहित की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शिविर के अन्तिम दिन परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने संभागियों को सड़क सुरक्षा विधि एवं उनकी समस्याएं विषय पर जानकारी दी। उन्होंने यातायात संकेतक, सड़क के चिन्ह, दुर्घटनाओं का कारण एवं निवारण सहित अन्य पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक एवं सुचारू यातायात के लिए जरूरी है कि देश के सभी नागरिक यातायात के नियमों एवं संकेतों से भलीभांति परिचित हो।
शिविर में बेयरफुट कॉलेज तिलोनिया की टीम ने कठपुतली खेल के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों की जानकारी दी। कठपुतली के माध्यम से बालविवाह एवं इसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की अधिकारी चांदनी छापरवाल ने संभागियों को एज्यूकेशन लोन के बारे में बताया। उन्होंने एटीएम धोखाधडी से बचने के लिए बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतिभागियों को बाल श्रम एवं कन्या भू्रण हत्या के बारे में प्रजेंटेशन से शिक्षा दी गई। इस दौरान प्रसिद्घ कवि अशोक चक्रधर की कविता बूढ़े बच्चे एवं कन्या भू्रण हत्या पर दिखाई गई लघु फिल्म ने सभी को प्रभावित किया।
जोधपुर के श्री अरविन्द भट्ट ने कम्यूनिकेशन स्किल एवं पब्लिक स्पीकिंग विषय पर बच्चों को प्रभावशाली जानकारी दी। उन्होंने व्यक्तित्व विकास के गुर भी सिखाए। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं महिला संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी को सर्टीफिकेट प्रदान किए गए।

error: Content is protected !!