अजमेर। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को अनुदान पर कृषि यंत्रा वितरण कार्यक्रम के तहत जुलाई में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी। उप निदेशक कृषि विस्तार श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि इच्छुक कृषि यंत्रा, डीजल, विद्युत पम्प, दरांती सहित विभिन्न यंत्रों के निर्माता एवं वितरकों को इस बैठक में आमंत्रित किया जाना है। इच्छुक निर्माता एवं वितरक अपने यंत्रों की दरें एवं स्पेशिफिकेशन 30 जून तक विभाग को भिजवा सकते हैं ताकि उनका पंजीकरण किया जा सके।