हनुमानगढ। उर्जा मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर शनिवार को हनुमानगढ, जनजाति विकास मंत्राी श्री नंदलाल मीणा भादरा और सहकारिता राज्य्ा मंत्राी श्री अजय्ा सिंह क्लिक दोपहर से पहले टिब्बी और दोपहर बाद रावतसर पंचाय्ात समिति की विभिन्न ग्राम पंचाय्ातों का दौरा करेंगे।
उर्जा मंत्राी शनिवार को हनुमानगढ पंचाय्ात समिति की जिन ग्राम पंचाय्ातों का दौरा करेंगे। दौरे का कायर््ाक्रम इस पकार हैं। उर्जा मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के शनिवार को हनुमानगढ पंचाय्ात समिति की विभिन्न ग्राम पंचाय्ातों के .दौरे के समय्ा उनके साथ हनुमानगढ एसडीएम श्री होशिय्ाार सिंह नोडल अधिकारी के रूप में रहेंगे वहीं जलदाय्ा, विद्युत और पीडब्ल्य्ाूडी के अधिशाषी अभिय्ांता क्रमश श्री रविन्द्र पाल सिंह, श्री लाभसिंह श्री दीपचंद अरोडा के अलावा सीएमएचओ डॉ पीत मोहिन्दर सिंह, डीईओ पा श्री भोजराज छींपा, एडीईओ श्री मोहनलाल, कृषि विभाग के डीडी श्री उदय्ाभान सिंह, और जल संसाधान विभाग के अभिय्ांता अधीक्ष्ण अभिय्ांता श्री अतुल गोय्ाल के साथ साथ स्टेनो और सूचना सहाय्ाक शामिल रहेंगे।
वहीं जनजाति विकास मंत्राी श्री नंदलाल मीणा शनिवार को भादरा पंचाय्ात समिति की करीब दर्जनभर ग्राम पंचाय्ातों का दौरा करेंगे। भादरा की विभिन्न ग्राम पंचाय्ातों का दौरा इस पकार रहेगा।
-मोहन थानवी