अजमेर। आयुर्वेद विभाग के निदेशक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर आज जिला आयुर्वेद अधिकारी ने अजमेर जिले के छ: औषधालयों में का निरीक्षण किया जिसमें राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय शिवपुरा घाटा, जीवाणा व देवास औषधालय जो बंद पाए गए। इन औषधालयों में पदस्थापित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस देकर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गई है।
निरीक्षण के दौरान राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय बेगलियावास में काफी अनियमितताएं पाए जाने के कारण चिकित्सक के विरूद्घ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की है। राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय हनुतियां तथा शेरगढ़ औषधालय के कार्य एवं व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
निदेशक श्री गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद औषधालयों के निरंतर निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।