अजमेर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री भवानी सिंह देथा ने अजमेर जिले में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए स्वयंसेवक नियुक्त किए है। श्री देथा ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष केकड़ी में 15 एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष अजमेर में 24 स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है। यह स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड कार्यालयों से लगाए गए है। इनकी नियुक्ति आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगी।