जनसुनवाई के दौरान सभी समस्याओं का होगा समाधान

हनुमानगढ। सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह सोमवार को हनुमानग$ढ जिले की टिब्बी व रावतसर पंचायत समिति में जन सुनवाई शिविर में आमजन की जलदाय, बिजली, सिंचाई विभाग, सार्वजनिक निर्माण,राजस्व, पुलिस तथा शिक्षा जैसे विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिये मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर हल करने के प्रयास किये।
श्री सिंह ने सरकार आपके द्वार अभियान के तहत टिब्बी और रावतसर क्षेत्र में आयोजित शिविर में लोगों की समस्याओं के आवेदन पत्रों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रयास करेगी। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो समस्याएं हाथों-हाथ हल होंगी उन्हें संबंधित अधिकारी कल से ही हल करनी शुरू कर देंगे और अगर कोई समस्या हल होने लायक नही है तो उसकी सूचना भी ग्रामीणों को तत्काल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं हल नहीं हो सकेंगी, उसके हल नही होने के कारण भी बताये जाएगें।
सहकारिता राज्य मंत्री ने सभी लोगों को राज्य सरकार की ओर से विश्वास दिलाया कि आपके आवेदन पत्रों पर ब$डी बारीकी से जांच कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे जनसुनवाई शिविर से अपने आवेदन पत्रों की रसीद अवश्य लेकर जाएं, ताकि राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी आपको दी जा सके।
उन्होंने कहा कि दो-तीन माह में फॉलो-अप कैम्प फिर से आयोजित किये जाएंगे, उस कैम्प में आपके आवेदनों को जाएगा कि यदि अधिकारियों ने हल होने लायक समस्याओं का भी निराकरण नहीं किया तो सरकार ऐसे अधिकारियों के साथ सख्ती से पेश आयेगी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण परिवहन बस सेवा चलाने, सिंचाई पानी की समस्या, नहरों क ो पक्का करने, टिब्बी को नगरपालिका का दर्जा देने, ट्रैफिक पुलिस नियुक्त करने,तलवाडा झील में स्थित पुलिस थाने व उप तहसील को मसीतांवाली हैड पर स्थान्नान्तरित करने सहित सडक, पेयजल, विद्युत, शिक्षा जैसी सार्वजनिक समस्या से अवगत कराया
श्री सिंह ने जन सुनवाई शिविर में अलग-अलग विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों को क्रमश: बुलाकर प्रत्येक प्रार्थना पत्र की वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें निराकरण के निर्देश दिए। लोगों की शिकायत पर टिब्बी क्षेत्र हल्का पटवारी श्री विनोद मिश्रा के विरूद्घ लोगों द्वारा शिकायत करने पर उच्च अधिकारी से जांच करवाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री राजहंस उपाध्याय, पुलीस अधीक्षक श्री शरत कविराज, उप पुलिस अधीक्षक श्री आर डी स्वामी और अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
-मोहन थानवी

error: Content is protected !!