अजमेर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने वर्ष 2014 के लिए एंटीरैगिंग कमेटी का गठन किया है। कमेटी नए कॉलेज में रैगिंग से संबंधित मामलों पर निर्णय करेगी एवं इसकी रोकथाम के लिए उपाय करेगी।
प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. अशोक चौधरी ने बताया कि कमेटी में कन्वीनर सहित सात सदस्य रहेंगे। कमेटी में कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. जी.जी. कौशिक (मो. न0 9829464741) को कन्वीनर बनाया गया है। इसी तरह एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अल्का गोयल (मो. न0 9828284857), पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गीता पचौरी (मो. न0 9414006613) एवं मेडिसीन विभाग के डॉ. सी.के. मीणा को भी (मो. न0 9414252972) को सदस्य बनाया गया है। इनके अतिरिक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव (फोन न0 0145-2422517), पुलिस उप अधीक्षक उत्तर श्री राजेश मीणा (फोन न0 0145-2623146) तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी (फोन न0 0145-2632632-2631631) को भी सदस्य बनाया गया है।
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को अगर किसी तरह की परेशानी है तो वे कमेटी के सदस्यों से फोन पर सम्पर्क कर सकते है या व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी समस्या बता सकते है।