ड्रग्स एब्यूज एवं इलिसिट टे्रफिकिंग समस्या पर रैली 26 को

अजमेर। ‘ड्रग्स एब्यूज एवं इलिसिट टे्रफिकिंगÓ समस्या के समाधान के लिए समाज के वर्गाे में उपयुक्त वातावरण बनाने एवं जनजागृति हेतु 26 जून को ‘इंटनेशनल डे एगेंस्ट ड्रग एब्यूज एन्ड इलिसिट टे्रफिकिंगÓ के अवसर पर प्रात: 8 बजे बजरंगगढ चौराहे से एक रैली निकाली जाएगी।
परियोजना प्रबंधक अनुसूचित विकास निगम श्रीमती दीप्ति शर्मा के अनुसार रैली के बाद प्रात: 9 बजे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर के हॉल में नशा मुक्ति पर एक आमसभा का आयोजन भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!