कर बोर्ड के अध्यक्ष तपेन्द्र कुमार सेवानिवृत

अजमेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजस्थान कर बोर्ड के अध्यक्ष श्री तपेन्द्र कुमार आज सेवानिवृत हो गये । आज सायंकाल बोर्ड कार्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें विदाई दी गई। श्री तपेन्द्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में आने वाले व्यक्ति को सत्य का साथ देकर सही कार्य करना चाहिए । राजकीय सेवा में आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करके अपने कतव्र्य परायणता का परिचय देना चाहिए इससे उन्हें स्वयं को संन्तुष्ठी मिलेगी साथ ही जिन कार्याें से वे जुड़े हैं उन कार्यों का भी सही व त्वरित निष्पादन होगा। उन्होंने कहा कि अनुशासन समय की पाबन्दी और समय पर कार्यों का निष्पादन सरकारी सेवा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का कतव्र्य होना चाहिए। कर बोर्ड की कार्य प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी है और यहां कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इस मौके पर कर बोर्ड के सदस्य सर्वश्री सुनील शर्मा, अमर सिंह, जे.आर. लोहिया, मदनलाल, रजिस्ट्रार श्री रामकुमार ने श्री तपेन्द्र कुमार की कार्यप्रणाली और अनुशासन की सराहना करते हुए सभी को अनुसरण करने योग्य बताया। इस अवसर पर पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक श्री एल.एन. सोनी, अतिरिक्त महानिरीक्षक श्री मिरजू राम शर्मा, राजस्व मण्डल के सदस्य श्री एल.डी.यादव भी मौजूद थे और सभी ने माला पहनाकर श्री तपेन्द्र कुमार को विदाई दी।
जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने भी श्री तपेन्द्र कुमार से भेंट कर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके दिर्धायु की कमाना की।

error: Content is protected !!