नेहरू युवा केन्द्र निभाएं सामाजिक कार्यों में सहभागिता

more here

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र से जुडे़ कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में सहभागिता निभाएं तो निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम मिल सकते है। युवा वृक्षारोपण, रक्तदान एवं समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।
श्री राठौड़ मंगलवार प्रातः कलेक्टेªट के सभागार में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा बनाए गए युवा मण्डल के कार्यकर्ता समाज कल्याण से जुड़े कार्यों को लक्ष्य बनाकर काम करें। युवा मण्डल वृक्षारोपण, रक्तदान, प्रचार-प्रसार एवं ऐसे ही अन्य कार्यों के लिए विशेष टीमें गठित करें तथा कार्य में जुट जाए। युवा गम्भीरता से प्रयास करें तो निश्चित तौर पर इन कामों में बेहतर परिणाम हासिल होंगे।
बैठक में जिला युवा समन्वयक एवं समिति के सदस्य सचिव चौधरी धर्मपाल सिंह ने आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2014-15 में 150 युवा मण्डलों द्वारा 51 महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें युवा मण्डल विकास कार्यक्रम, समुदाय विकास प्रशिक्षण, जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम, खेल संवर्धन कार्यक्रम, कौशल विकास प्रशिक्षण, लोककला व सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय दिवस व सप्ताह, जिला युवा सम्मेलन एवं युवा कृति आदि कार्यक्रम शामिल है। उन्होंने पिछले वर्ष में कराए गए कार्योंं का भी ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में अनुसूचित जाति विकास निगम की परियोजना प्रबंधक श्रीमती दीप्ति शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुशीला सुखवाल, क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय के प्रभारी अधिकारी श्री भारत भार्गव, श्री रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!