अनुसूचित जाति के गरीब युवाओं को मिलेगा रोजगार प्रशिक्षण

अजमेर। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह करने वाले एवं बीपीएल परिवारों के युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है। प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अनुसूचित जाति विकास निगम की परियोजना प्रबंधक दीप्ति शर्मा ने बताया कि युवाओं को मार्केटिंग एवं सेलिंग प्लस, सेल्स पर्सन रिटेल, ऑफिस असिस्टेंट प्लस, जूनियर मार्केंटिंग असोसिएट, सीनियर सेल्स पर्सन एवं फोर व्हीलर मोटर मैकेनिक के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक टेªड में 25 सीटें उपलब्ध है। अजमेर जिले के लिए 108 युवाओं को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 4 अगस्त 2014 को प्रातः 11 बजे होने वाले साक्षत्कार में चयनित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 18 से 35 वर्ष तक आयु के युवा पात्रा होंगे। चयनित युवाओं को अधिकतम तीन माह तक प्रशिक्षण एवं 500 रूपये प्रतिमाह छात्रावृत्ति दी जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से नौकरी या स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। निगम के कार्यालय से आवेदन प्राप्त किए जा सकते है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए योग्यता (1) अजमेर जिले का निवासी हो, (2) अनुसूचित जाति प्रमाण पत्रा हो, (3) बीपीएल या वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रा के लिए 20 हजार व शहरी क्षेत्रा के लिए 21400 होनी चाहिए। (4) आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रार्थी आवेदन पत्रा के साथ जाति प्रमाण पत्रा, आय प्रमाण पत्रा, मूल निवास प्रमाण पत्रा, राशनकार्ड, आधारकार्ड आदि दस्तावेजांे की सत्यापित प्रति भी लगाए।
उन्होंने बताया कि मार्केटिंग एवं सेलिंग प्लस, सेल्स पर्सन रिटेल एवं ऑफिस असिस्टेंट प्लस टेªड के प्रशिक्षण आर.बी.एस. एज्यूकेशनल ट्रस्ट ब्यावर, जूनियर मार्केंटिंग एसोसिएट व सीनियर सेल्स पर्सन के प्रशिक्षण डॉन बॉस्को सोसायटी भवानीखेडा नसीराबाद एवं फोर व्हीलर मोटर मैकेनिक के प्रशिक्षण श्रेयार्स मोटर्स पीपलाज ब्यावर द्वारा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!