रूपनगढ़ उपकोषालय में कार्य शुरू

अजमेर। वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार रूपनगढ़ उपकोषालय में राजकीय लेन-देन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कोषाधिकारी रेखा कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा एस.बी.बी.जे. रूपनगढ़ शाखा को राजकीय लेन-देन हेतु अधिकृत किए जाने की स्वीकृति जारी की गई है। इसके फलस्वरूप रूपनगढ़ तहसील कार्यालय में स्थित उपकोषालय द्वारा समस्त राजकीय लेन-देन का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। अब से तहसील रूपनगढ़ के कार्यक्षेत्र में अवस्थित भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त रूपनगढ़, कोटड़ी, हरमाडा, करकेड़ी तथा पटवार मण्डल रूपनगढ़- ।, रूपनगढ़-।।, पनेर, निटूटी, नवा, रघुनाथपुरा, जाजोता, कोटड़ी, उजोली, नोसल, भदुण, सिनोदिया, झाग, हरमाड़ा, मोरड़ी, सुरसुरा, त्योद, जूणदा, बुहारू, करकेड़ी-।, करकेड़ी-।।, अमरपुरा, रोडावास, पिंगलोद, थल एवं सिंगला के अन्तर्गत अवस्थित राजस्थान सरकार के कार्यालयों के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के राजकीय लेन-देन उपकोष रूपनगढ़ के माध्यम से होंगे।

error: Content is protected !!