एजुकेशन सेमीनार 31 अगस्त को

सीकरः डॉ. अम्बेडकर स्टुडेन्ट फ्रन्ट ऑफ इंडिया जिला शाखा सीकर की ओर से
छात्र-छात्राओं के हित मे एजुकेशन सेमीनार का आयोजन 31 अगस्त रविवार को
फतेहपुर रोड़ पर किया जायेगा। प्रदेश महासचिव नोरतराम लोरोली ने बताया कि
सेमिनार में गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने वाले जयपुर के पंकज
पालीवाल और  उनके साथी छात्र-छात्राओं को शिक्षा सम्बधित जानकारी देंगे।
प्रदेश महासचिव लोरोली ने बताया कि सेमीनार में प्रतियोगी परीक्षाओं की
जानकारी देंगे।
इस कार्यक्रम में डीएएसएफआई के प्रदेश प्रभारी बनवारी लाल
बुनकर,प्रदेशाध्यक्ष लालसिह मारण,महासचिव बाबूलाल भूखल,जयपुर अध्यक्ष
सचिन वर्मा सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगें।

noratram loroli

error: Content is protected !!