अजमेर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु छात्र-छात्राओं व अन्य को जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव कल 5 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के अुनसार आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु छात्र-छात्राओं व अन्य को पुरस्कार हेतु संबंधित विभाग के माध्यम से प्रस्ताव आगामी 5 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। इसके पश्चात् प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर कोई विचार नही किया जाएगा। आवेदक अधिकारी, कर्मचारी के प्रस्ताव में स्पष्ट किया जाए कि उसके विरूद्घ किसी प्रकार की आपराधिक जांच विचाराधीन नहीं है एवं गत 5 वर्षाे में जिला स्तर पर सम्मानित नही किया गया है। प्रत्येक विभाग द्वारा एक अधिकारी, कर्मचारी का प्रस्ताव ही भिजवाया जाना सुनिश्चित करे। विभाग किसी भी स्वयंसेवी संस्था के प्रस्ताव को भेजन से पूर्व उस संस्था के संबंध में संपूर्ण जांच अवश्य कर लेवें।