अजमेर। अजमेर जिले में सरस डेयरी के बूथ एजेंटो की एक दिवसीय कार्यशाला कल 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे से जवाहर रंगमंच पर आयोजित की जाएगी। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में सरस आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत डेयरी द्वारा किए जाने वाले विपणन में सुधार विषय पर एजेंटो से चर्चा कर सुझाव लिए जाएंगे। सरस पार्लर के लिए दिए जाने वाले ऋण के संबंध में नाबार्ड के महाप्रबंधक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक के सीएमडी श्री फोगाट एवं पाश्च्युराइज्ड दूध के फायदों के संबंध में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी व्याख्यान देंगे। कार्यशाला में एजेंटो की समस्या व समाधान विषय पर भी चर्चा की जाएगी।