अजमेर। होमगार्ड के समादेष्टा श्री एल.एन.एस. राठौड़ के अनुसार गृह रक्षा प्रशिक्षण उपकेन्द्र नसीराबाद में आगामी 18 सितम्बर को गृह रक्षा स्वयंसेवकों की भर्ती की जाएगी। नसीराबाद छावनी बोर्ड क्षेत्र में वर्तमान निवास स्थान पर तीन वर्ष से रहने वाले अभ्यर्थी 20 अगस्त को प्रात: 10 से सांयकाल 5 बजे तक डाक बंगला नसीराबाद से नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते है तथा 21 अगस्त को प्रात: 10 से सांयकाल 5 बजे तक भरा हुआ आवेदन पत्र यहीं पर जमा करा सकते है। न्यूनतम चौथी कक्षा पास, 18 से 45 वर्ष के पुरूष जिनकी उंचाई 168 सेमी., सीना बिना फुलाए 81 सेमी. तथा फुलाने पर 86 सेमी. हों आवेदन कर सकते हंै।