भामाशाह नामांकन शिविर

अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा लागू की गई भामाशाह योजना के तहत जिले के नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र को छोडकर भामाशाह नामांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रमानुसार भामाशाह नामांकन शिविरों में लोगों को इस योजना के तहत पंजीकृत किया जा रहा है।
नगरीय क्षेत्रों में नामांकन शिविर की तिथि एवं स्थान
अजमेर
वार्ड संख्या 2 का शिविर विश्राम स्थली पुष्कर रोड अजमेर में 25,26 व 27 अगस्त 2014 को आयोजित होगा।
ब्यावर
वार्ड संख्या 4 का बिदामी देवी धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, ब्यावर में 25 व 26 अगस्त 2014 को आयोजित होगा।
किशनगढ़
वार्ड संख्या वार्ड संख्या 3 का शिविर फख्र्र्र उस्मानियंा वि. गांधी नगर में 25, 26 व 27 अगस्त 2014 आयोजित किया जाएगा।
पुष्कर
वार्ड संख्या 2 का शिविर पुरानी कोर्ट, पुष्कर में 25, 26, व 27 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएग।
विजयनगर
वार्ड संख्या 24 का शिविर राज0प्रा0वि0चौसला में 25 व 26 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
केकड़ी
वार्ड संख्या वार्ड संख्या 4 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 25 व 26 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
सरवाड़
वार्ड संख्या 3 का शिविर नगर पालिका मुख्यालय में 27 व 28 अगस्त 2014 का आयोजित किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन शिविर की तिथि एवं स्थान
अरांई
ग्राम पंचायत अरांई में ग्राम भगवानपुरा में 25 व 26 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
भिनाय
ग्राम पंचायत भिनाय में ग्राम राताकोट में 23 अगस्त को तथा सिंघावल में 25 व 26 अगस्त 2014 का शिविर आयोजित किया जाएगा।
सिलोरा
ग्राम पंचायत सिलोरा में ग्राम सलेमाबाद में 23 व 24 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।
जवाजा
ग्राम पंचायत जवाजा में ग्राम आसन में 25 व 26 अगस्त 2014 का आयोजित किया जाएगा।
मसूदा
ग्राम पंचायत मसूदा में ग्राम शेरगढ़ में 26 व 27 अगस्त 2014 का आयोजित किया जाएगा।
केकडी
ग्राम पंचायत केकड़ी में ग्राम भंराई में 23 अगस्त 2014 को व घटियाली में 25,26 व 27 अगस्त 2014 को आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!