सम्मानित किए जाने हेतु 15 सितम्बर तक मांगे प्रस्ताव

अजमेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आगामी एक अक्टूबर को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घ दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने के लिए 15 सितम्बर तक प्रस्ताव आमन्त्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घ दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृद्घ कल्याण, सांस्कृतिक, कला, साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे तथा 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों के प्रस्ताव आमंन्त्रित किए गए है। ऐसे प्रस्ताव संबंधित व्यक्ति के नाम,पता, मोबाईल व दूरभाष नम्बर तथा वृद्घ कल्याण के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्य विवरण सहित 15 सितम्बर 2014 तक उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय, कलेक्टे्रट परिसर पर दिए जा सकते है।

error: Content is protected !!