राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद द्वारा अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत विध्यार्थियो मे देश भक्ति की भावना जाग्रत करने हेतु संपूर्ण भारत मे प्रतिवर्ष देश भक्ति गीतों की प्रतियोगिता राष्ट्रीय समूहगान ,संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता  का आयोजन करता है।
भारत विकास परिषद अजमेर 2014 का प्रांत स्तरीय आयोजन रविवार , दिनांक 28 सितम्बर 2014 को प्रातः 10.30 बजे से जवाहर रंगमंच मे करेंगी। इस अवसर पर अजमेर शाखा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया जाएँगा।
कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक शरद गोयल ने बताया की कार्यक्रम को सफल एवं सुचारू रूप से संपादित करने हेतु एक बैठक जिसमे सभी व्यवस्थाओ पर चर्चा कर उन्हे बाँटा गया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएँगा। प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  आने वाली टोली को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। समूहगान प्रतियोगिता मे चेतना के स्वर पुस्तक एवं संस्कृत समूहगान मे राष्ट्रीयगितिका पुस्तक से चयनित गीत गाये जाएँगे। लोकगीत मे राजस्थानी भाषा के लोकगीत गाये जा सकगे। प्रतियोगिता मे निर्णायक राजस्थान के प्रतिष्ठित संगीत विशेषज्ञ होंगें।
बैठक मे प्रांतीय संयोजक शरद गोयल, दिलीप पारीक, अध्यक्ष भारत भूषण बंसल ,सचिव रामचंद्र शर्मा,  राधेश्याम अग्रवाल, अनिल शर्मा, सुनील अग्रवाल सुरेंद्र अरोड़ा निखिल शाह, सत्यनारायण गोयल, अनुपम गोयल, आशीष गार्गिया, मनोज कुमावत अजय टांक एवं विजय ईनानी सहित परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शरद गोयल 9414002132
प्रांतीय संयोजक , राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता

error: Content is protected !!