कैंसर निदान षिविर 5 अक्टूबर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 5अक्टूबर रविवार को सुबह 11 बजे से नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत एंव इन्ही स्थानों पर होने वाले कैंसर रोग की षंका वाले मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके कान बहते हों या मवाद आता हो,कान के पर्दे में छेद हों,टासिंल या गले की कोई तकलीफ हो,नाक की हड्डी बढ.ी हो अथवा एलर्जी हो, मुंह एंव गले में कोई छाला या गठान हो जो कैंसर की ष्ंाका देती हो, इस षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

राजीव भार्गव
सचिव
9425431888

1 thought on “कैंसर निदान षिविर 5 अक्टूबर को”

Comments are closed.

error: Content is protected !!