विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाया

विधायक सुरेष सिंह रावत ने की षिरकत
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था, चाचियावास एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के अन्तिम दिवस को विषेष योग्यजन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।
संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक के अनुसार कार्यक्रम में पुष्कर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेष सिंह रावत ने संस्था द्वारा मानसिक विकलांग बच्चों के लिए किए जा रहे कार्योे की जानकारी ली संस्था के कार्य में सहयोग करने का आष्वासन दिया। संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर. कौषिक ने संस्था द्वारा ब्यावर, अजमेर, पुष्कर एवं ग्रामीण क्षैत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल के बच्चों ने नृत्य, गीत, कविता पाठ आदि प्रस्तुत किए साथ ही विषेष बच्चों के लिए सोफ्ट बाल थ्रो, दौड़, स्टेण्डिग एवं लोंग जम्प आदि का आयोजन भी किया गया एवं प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए।
संस्था की मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा कौषिक ने बताया कि कार्यक्रम में 50 बच्चों को ट्राई साईकिल एवं व्हील चेयर आदि उपकरण वितरित किए।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेषक श्रीमति विजय लक्ष्मी गौड़, एवं सहायक निदेषक जे.पी. चांवरिया ने समाज कल्याण सप्ताह के कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्था के भगवान सहाय शर्मा, तरूण शर्मा, नानूलाल प्रजापति, खुषबु सोनी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
राकेष कुमार कौषिक
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी

error: Content is protected !!