अजमेर,14 अक्टूबर। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. गुलाब जिन्दल के अनुसार श्री पुष्कर पशु मेला-2014 में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 56वीं गीर एवं संकर नस्ल पशु प्रदर्शनी 3 से 6 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। पशु प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए प्रगतिशील पशुपालकों की बैठक अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्रा) पशु पालन विभाग अजमेर की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे राज्य कुक्कुट पालन प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण कक्ष आयोजित की जाएगी।