अजमेर,14 अक्टूबर। महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आमुखीकरण तथा प्रशिक्षण संबंधी एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार कक्ष में किया जाएगा।
कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा के अुनसार कार्यशाला में महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं, अधिनियमों के बारे में सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र नियमन एवं अनुदान योजना, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध, एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उक्त कार्यशाला में पुलिस, चिकित्सा, न्यायिक सेवा, जिले के समस्त संरक्षण अधिकारी, सेवाप्रदाता संस्थाएं, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के प्रभारी एवं परामर्शदाता समेत सभी संबंधित विभाग के प्रतिनिधि शामिल होंगे।