जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट कल कानाखेडी जाएंगे

अजमेर। जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट कल 15 अक्टूबर को प्रात: 8.30 बजे अजमेर से रवाना होकर श्रीनगर के निकट कानाखेडी ग्राम जाएंगे और यहां स्कूल की चार दीवारी के नवनिर्माण का शिलान्यास करेंगे। प्रो. जाट प्रात: 10 बजे कानाखेडी से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

error: Content is protected !!